Ramiz Raja said an investor promised him blank cheque if Pak beat India in T20 WC | वनइंडिया हिंदी

2021-10-08 167

The ICC T20 World Cup 2021 has started, this tournament is to be played in UAE and Oman hosted by BCCI, whose final match will be held on 14 November next month, India vs Pakistan match to be held at Dubai ground on 24 October. On which the head of the Pakistan Cricket Board, Rameez Raja has claimed that if Pakistan's team defeats India in the T20 World Cup, then the PCB will get a blank check from an investor.

आसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, यूएई और ओमान में ये टूर्नामेंट बीसीसीआइ की मेजबानी में खेला जाना है, जिसका फाइनल मुकाबला अगले महीने 14 नवंबर को होगा, 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की, जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने दावा किया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को टी20 विश्व कप में हरा देती है तो फिर पीसीबी को एक इनवेस्टर की तरफ से ब्लैंक चेक मिलेगा।

#ICCT20WorldCup2021 #IndvsPak #BlankCheque